Quiz: किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?

Gk Quiz: इन दिनों इंटरनेट पर इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिलचस्प जीके प्रश्न (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है। दरअसल, आईएएस इंटरव्यू IAS Interview Questions के सवालों में कई तरह के सवाल होते हैं।

जिसको पढ़ के आपको मजा आएगा, साथ ही आपका सामान्‍य ज्ञान भी बढ़ने वाला है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं। जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं

किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?

ये भी पढ़ें :किस देश में समोसे पर बैन है और क्यों?

आज का सवाल (gk questions and answers :) : – किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?

इसका जवाब नीचे दिया गया है.

प्रश्न 1- विश्व की सबसे बड़ी झील है ?
उतर – कैस्पियन सागर ।

प्रश्न 2 – विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है ?
उतर – सुपीरियर झील ।

प्रश्न 3 – पुर्तगाली संस्कृति के अवशेष भारत में कहा पाए जाते है ?
उतर – गोवा ।

प्रश्न 4 – मूल अधिकारों का संरक्षक किसे माना जाता है ?
उतर – उच्चतम न्यायालय को ।

प्रश्न 5 – ध्वनि की उत्पति होती हैं ?
उतर – वस्तुओं के कम्पन से ।

प्रश्न 6 – मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कोनसा है ?
उतर – यकृत ।

प्रश्न 7 – दूध खट्टा किस कारण होता है ?
उतर – बैक्टीरिया के ।

प्रश्न 8 – अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है ?
उतर – काला ।

प्रश्न 9 – भारतीय संसद के कितने सदन है ?
उतर – दो ( लोकसभा और राज्यसभा )

प्रश्न 10 – स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था ?
उतर – नरेन्द्र दत्त ।

प्रश्न 11 – कोन नीला ग्रह के नाम से जाना जाता है ?
उतर – प्रथ्वी ।

प्रश्न 12 – मध्य रात्रि का क्या अर्थ है ?
उतर – सूर्य का ध्रुवीय व्रत में देर तक चमकना ।

प्रश्न 13 – भारत में किस नदी पर सबसे लंबा सड़क सेतु है ?
उतर – गंगा ।

प्रश्न 14 – भारत में कितने मुख्य बंदरगाह है ?
उतर – 13 ।

प्रश्न 15 – कौन सा प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार राज्यसभा का सदस्य था ?
उतर – रामधारी सिंह दिनकर।

प्रश्न 16 – राज्यपाल अपना त्यागपत्र सौंपता है ?
उतर – राष्ट्रपति को ।

प्रश्न 17 – भारत की सबसे छोटी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है ?
उतर – अफगानिस्तान देश ।

प्रश्न 18 – कावेरी नदी गिरती है ?
उतर – बंगाल की खाड़ी में ।

प्रश्न 19 – तीन बीघा कोरिडोर जोड़ता है ?
उतर – बांग्लादेश और भारत ।

प्रश्न 20 – भूमध्य रेखा किस देश से होकर नहीं गुजरती ?
उतर – मेक्सिको

प्रश्न 21 – दुग्ध उत्पादन में संसार में भारत का कौनसा स्थान है ?
उतर – पहला ।

प्रश्न 22 – विश्व का एकमात्र प्लवी राष्टीय पार्क कहा स्थित हैं ?
उतर – मणिपुर में ।

ये भी पढ़ें : – GK Quiz: वो कौन सा शब्द है जिसे हमेशा गलत लिखा जाता है?

आज के सवाल का जवाब (GK Question)

जवाब – जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.

ये भी पढ़ें : – क्‍या आप जानते हैं कौन सी सब्जी खाने से चेहरे पर चमक आती है?

हम उम्मीद करते है की आपको यह GK Question answer जरुर पसंद आये होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरुर बातये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और अगर आप इन प्रश्नों की pdf download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये

Share this:

Leave a Comment