Interesting GK Questions with Answers in Hindi (Part- 2)

आज के इस लेख में हम आपको बातने वाले है Interesting GK Questions with Answers in Hindi जिनको पढ़कर आपको मजा आने वाला है और साथ – साथ आपका जनरल नॉलेज भी बढेगा तो आप इन सभी प्रश्नों को लास्ट जरुर पढ़े

और अगर आपने Interesting GK Questions के बाकी के पाठ नहीं देखे है तो आप बाकी के पाठ भी जरुर देखे यह पाठ नंबर – 2 चल रहा है अगर आप पाठ नंबर 1 देखना चाहते है तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

Interesting GK Questions with Answers in Hindi (Part- 2)

इसे भी पढ़े

Interesting GK Questions with Answers in Hindi

Q.1 पृथ्वी पर उगाई जाने वाली पहली सब्जी कौन सी है?
(A) करेला
(B) लौकी
(C) पालक
(D) आलू

Q.2 दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी किस पेड़ की होती है?
(A) आम
(B) नीम
(C) शीशम
(D) लाल चंदन

Q.3 भारत के किस राज्य में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?
(A) मेघालय
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) कर्नाटक

Q.4 चांद पर जाने वाला सबसे पहला जानवर कौन सा है?
(A) चूहा
(B) कुत्ता
(C) बिल्ली
(D) शेर

Q.5 किस जानवर के दूध का दही नहीं बनता है?
(A) भैंस
(B) शेर
(C) ऊंट
(D) हाथी

Q.6 कौन सा जानवर अपनी नाक से पानी पीता है?
(A) ऊंट
(B) भैंस
(C) हाथी
(D) गाय

Q.7 भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?
(A) कबूतर
(B) तोता
(C) मोर
(D) उल्लू

Q.8 सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का है?
(A) मोर
(B) कबूतर
(C) तोता
(D) शुतुरमुर्ग

Q.9 दुनिया का सबसे पहला सेटेलाइट किस देश ने लांच किया था?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) रूस

Q.10 पका हुआ आम खाने से कौन सी बीमारी होती है?
(A) कब्ज
(B) गैस
(C) लीवर
(D) शुगर

Q.11 यूट्यूब पर पहला वीडियो कब अपलोड हुआ था?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007

Q.12 कौन सा जानवर अपनी जीभ को बाहर नहीं निकल सकता है?
(A) बंदर
(B) कुत्ता
(C) मगरमच्छ
(D) सांप

Q.13 भारत का पहला नागरिक कौन होता है?
(A) गृहमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति

Q.14 सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
(A) बुध
(B) मंगल
(C) शनि
(D) नेपच्यून

Q.15 मटके का पानी पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
(A) कैंसर
(B) शुगर
(C) ब्लड प्रेशर
(D) बुखार

Q.16 ऐसा कौन सा जीव है जो 3 साल तक सोता है?
(A) कुत्ता
(B) भेड़िया
(C) बिल्ली
(D) समुद्री घोंघा

Q.17 भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा पानी का खर्च होता है?
(A) महाराष्ट्र
(B) दिल्ली
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गोवा

Q.18 मिसाइल मैन के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) महात्मा गांधी
(B) अब्दुल कलाम
(C) भगत सिंह
(D) राहुल गांधी

Q.19 ऐसा कौन सा पक्षी है जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
(A) बगुला
(B) मोर
(C) हंस
(D) कबूतर

Q.20 विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
(A) हिंद महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) अंटार्कटिक महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

Q.21 भारत के किस शहर को माया नगरी कहा जाता है?
(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) मुंबई
(D) गोवा

Q.22 सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ कौन सा है?
(A) नीम
(B) आम
(C) बरगद
(D) पीपल

Q.23 मनुष्य के मुंह में कितने दांत होते है?
(A) 32
(B) 31
(C) 30
(D) 29

Q.24 मानव शरीर के किस अंग में पसीना नहीं आता है?
(A) कान
(B) नाक
(C) होठ
(D) हाथ

Q.25 हवाई जहाज के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) पोटैशियम

हम उम्मीद करते है की आपको यह Interesting GK Questions with Answers in Hindi जरुर पसंद आये होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरुर बातये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे

Share this:

Leave a Comment