ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?

Gk Quiz: इन दिनों इंटरनेट पर इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिलचस्प जीके प्रश्न (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है। दरअसल, आईएएस इंटरव्यू IAS Interview Questions के सवालों में कई तरह के सवाल होते हैं।

जिसको पढ़ के आपको मजा आएगा, साथ ही आपका सामान्‍य ज्ञान भी बढ़ने वाला है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं। जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं

ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?

ये भी पढ़ें :Trending Quiz : इंसान की एक आंख का वजन कितना होता है?

आज का सवाल (gk questions and answers :) : – ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?

इसका जवाब नीचे दिया गया है.

प्रश्न 1 – किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम टेलिस्कोप के माध्यम से रात्रि में आसमान देखा ?
उतर – गेलिलियो ।

प्रश्न 2 – कोनसा देश सबसे ज्यादा द्वीपों से मिलकर बना है ?
उतर – इंडोनेशिया ।

प्रश्न 3 – हवाई जहाज प्रायः किस मण्डल में उड़ते हैं ?
उतर – समताप मंडल में ।

प्रश्न 4 – कौन सा एक क्षेत्र 1857 ई. के विद्रोह से प्रभावित नहीं था ?
उतर – चित्तौड़ ।

प्रश्न 5 – एशिया की विशाल नदी मेकांग किस देश में नहीं बहती है ?
उतर – मलेशिया

प्रश्न 6 – नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?
उतर – गोदावरी ।

प्रश्न 7 – विश्व में सबसे बड़ा डेल्टा कोनसा है ?
उतर – गंगा डेल्टा |

प्रश्न 8 – विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है ?
उतर – संयुक्त राज्य अमेरिका ।

प्रश्न 9 – सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है ?
उतर – गोविंद सागर ।

प्रश्न 10 – युनाइटेड नेशन्स शब्द किसने गढ़ा था ?
उतर – रूजवेल्ट ।

प्रश्न 11 – कानपुर के गदर का नेतृत्व किसने किया था ?
उतर – नाना साहिब ‌।

प्रश्न 12 – नासा ने किसका अध्ययन करने के लिए मेंसेजर सेटेलाइट लॉन्च किया था ?
उतर – बुध ।

प्रश्न 13 – किसको लाल ग्रह कहा जाता है ?
उतर – मंगल ।

प्रश्न 14 – गुजरात में साबरमती आश्रम की स्थापना गांधीजी ने किस वर्ष की थी ?
उतर – 1917 में ।

प्रश्न 15 – आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिला किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उतर – स्वर्ण

प्रश्न 16 – सत्याग्रह शब्द का निर्माण किया था ?
उतर – महात्मा गांधी ।

प्रश्न 17 – भारत में सबसे पुरानी नदी गाटी परियोजना कोन सी है ?
उतर – दामोदर ।

प्रश्न 18 – भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था ?
उतर – 1949

प्रश्न 19 – देश में ऑपरेशन फ्लड़ कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था ?
उतर – 1970 ई. में

प्रश्न 20 – चंद्रमा प्रथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में लगाता है ?
उतर – लगभग 27.3 दिन में

प्रश्न 21 – जेट इंजन का आविष्कार किसने किया था ?
उतर – सर फ्रेक हिट्टल ।

प्रश्न 22 – मंत्रीपरिषद में शामिल नहीं है ?
उतर – केबिनेट सचिव ।

प्रश्न 23 – राज्य सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु है ?
उतर – 30 वर्ष ।

प्रश्न 24 – कान्हा नेशनल पार्क कहां स्थित है ?
उतर – मध्यप्रदेश

ये भी पढ़ें : – ऐसी कौन सी चीज है, जो सूखने पर 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?

आज के सवाल का जवाब (GK Question)

जवाब – नक्शा ।

ये भी पढ़ें : – बताओ ऐसा कौन सा पेड़ है जिसकी लकड़ी को जलाया नहीं जा सकता है?

हम उम्मीद करते है की आपको यह GK Question answer hindi mein जरुर पसंद आये होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरुर बातये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और अगर आप इन प्रश्नों की pdf download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये

Share this:

Leave a Comment