वह क्या चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं?

General Knowledge Questions – अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है तो आप इन प्रश्नों को लास्ट तक जरुर पढ़े

वह क्या चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं?

आज का सवाल (General Knowledge Questions) : – वह क्या चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं?

इसका जवाब नीचे दिया गया है.

प्रश्न 1 – सूर्य के सबसे निकट कोनसा ग्रह है ?
उतर – बुध ।

प्रश्न 2- विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
उत्तरः प्रशांत महासागर।

प्रश्न 3 – भारत में सबसे ऊंचा पठार कोनसा है ?
उतर – लद्दाख पठार |

प्रश्न 4 – भारत का आइंस्टीन कहा जाता हैं ?
उतर – नागार्जुन को ।

प्रश्न 5 – भारत सेवक समाज की स्थापना किसने की थी ?
उतर – गोपाल कृष्ण गोखले ।

प्रश्न 6 – पुना समझोता ( 1932 ) किसके बीच हुआ था ?
उतर – गांधी और अम्बेडकर ।

प्रश्न 7 – तीन बीघा कोरिडोर जोड़ता है ?
उतर – बांग्लादेश और भारत ।

प्रश्न 8 – विश्व में सबसे बड़ा डेल्टा कोनसा है ?
उतर – गंगा डेल्टा |

प्रश्न 9 – विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है ?
उतर – संयुक्त राज्य अमेरिका ।

प्रश्न 10 – किस ग्रह को प्रथ्वी की बहन कहा जाता है ?
उतर – शुक्र ।

प्रश्न 11 – रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
उत्तर: स्वामी विवेकानंद।

प्रश्न 12 – भारत में सबसे पुरानी नदी गाटी परियोजना कोन सी है ?
उतर – दामोदर ।

प्रश्न 13 – मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका है ?
उतर – तंत्रिका कोशिका ।

प्रश्न 14 – सबसे छोटा पक्षी कोनसा है ?
उतर – गुंजन पक्षी ।

प्रश्न 15 – दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई है ?
उतर – पारसेक

प्रश्न 16 – मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है ?
उतर – राज्यपाल द्वारा

प्रश्न 17 – भारत में प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कोन थे ?
उतर – सुकुमार सेन ।

प्रश्न 18 – किसको लाल ग्रह कहा जाता है ?
उतर – मंगल ।

प्रश्न 19 – सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कोनसा है ?
उतर – शुक्र ।

प्रश्न 20 – वर्ष का सबसे बड़ा दिन कोनसा होता है ?
उतर – 21 जून ।

आज के सवाल का जवाब (GK Question)

जवाब – खाने के बर्तन

ये भी पढ़ें : Interesting Gk Questions: मूली खाने से कौन सी बीमारी ठीक हो जाती है?

हम उम्मीद करते है की आपको यह General Knowledge Questions जरुर पसंद आये होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरुर बातये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और अगर आप इन प्रश्नों की pdf download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये

Share this:

Leave a Comment